News Image

राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर द्वारा राखी उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन*            *रक्षाबंधन एवं "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के साथ एनएसएस इकाई ने बढ़ाया सामाजिक सरोकार*

 

*राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर* की स्वयंसेवी छात्राओं ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गोद लिए गए *गाँव बड़गाँव स्थित बाल प्रकाश आश्रम* में बच्चों के साथ स्नेह और उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने बच्चों को राखी बाँधकर प्रेम, भाईचारे और पारिवारिक मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

रक्षाबंधन समारोह के साथ ही *एनएसएस इकाई द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान* के अंतर्गत 51-51 फलदार पौधे *बाल प्रकाश आश्रम, बड़गाँव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गाँव,* अजमेर में रोपे गए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरित आवरण में वृद्धि और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करना रहा।

कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र चुंडावत, अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऋतु चौहान, अध्यक्ष, आरडीटीसी अजमेर,* ने स्वयंसेवकों के उत्साह एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता का विकास होता है।

*महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रकृति त्रिवेदी* ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम न केवल पारंपरिक मूल्यों को संरक्षित करते हैं, बल्कि पर्यावरण और समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराते हैं। उन्होंने छात्राओं को आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

*एनएसएस सह-समन्वयक डा. नीतु  राठौर* ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संरक्षण, स्नेह और समर्पण का प्रतीक है। वृक्षारोपण के माध्यम से हमने प्रकृति से भी एक अटूट बंधन जोड़ा है।

*एनएसएस समन्वयक डा. अमरजीत पूनिया* ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी अतिथियों, सहयोगियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन *छात्रा संयोजक रक्षिता गुर्जर* ने किया। अन्य सक्रिय छात्राओं में मानवी, लक्षिता, बुद्धिलता, हर्षिता गुप्ता आदि शामिल रहीं, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ आयोजन में योगदान दिया।